गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- रेवतीपुर। क्षेत्र के नवली गांव में आयोजित श्री रुद्राम्बिका महायज्ञ में रविवार को वैदिक परंपराओं के अनुसार यज्ञ आहुतियां संपन्न हुईं। काशी के वेदाचार्य डा. धनंजय पांडेय के आचार्यत्व में वैदिक विद्वानों ने चारों वेदों के मंत्रों से रुद्राम्बिका देवी की विधिवत पूजा-अर्चना कर स्वाहाकार क्रम संपन्न कराया। इस अवसर पर डॉ. पांडेय ने बताया कि यज्ञकर्म, दानकर्म और तपकर्म मनुष्य को पावन करने वाले होते हैं। गीता में भगवान ने भी इनके त्याग को अनुचित बताया है। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की और भक्ति भाव से यज्ञ में भाग लिया। इसके साथ ही श्रीराम कथा संगीतमय प्रस्तुति में पंडित विजय कौशिक ने श्रीराम और सीता स्वयंवर की कथा भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत की, जिसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम की सफलता...