सिमडेगा, जुलाई 23 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सावन के मौके पर बुधवार को शिव शक्ति मंदिर ठाकुरटोली मे रुद्राभिषेक सह भंडारे का आयोजन किया गया। जहा पुरोहित की भूमिका पंडित अमित मिश्रा एवं यजमान की भूमिका कई लोगों ने निभाई। पंडित अमित मिश्रा ने सावन माह की भक्तों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपने मन, वाणी और कर्म में शुद्धता लाएं। हर प्राणी में भगवान शिव को देखें। उन्होंने कहा कि भगवान शिव सभी के ह्दय में है। पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जहां काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...