फरीदाबाद, जुलाई 29 -- फरीदाबाद। सावन के तीसरे सोमवार पर एक बार फिर स्मार्ट सिटी के शिवालय और मंदिर बोल बम और ओम नम: शिवाय के जयकारों से गूंज उठे। श्रद्धालु सुबह पांच बजे से ही जलाभिषेक के लिए मंदिरों में कतार में लगे हुए थे। इसके अलावा मंदिरों एवं घरों में शिव भजनों का दौर जारी रहा। सावन के तीसरे सोमवार पर रुद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है। इसके चलते लोगों ने घर एवं मंदिरों में रुद्राभिषेक के करवाया। श्रद्धालुओं ने भगवन शिव से सुख-समृद्धि और निरोगी परिवार की प्रार्थना की। हार्डवेयर चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर के महंत पंडित सर्वेश पांडेय ने बताया कि भगवान शिव का प्रसन्न करने के लिए सावन में शिवलिंग का अभिषेक करवाना चाहिए। शिवलिंग पर जल, दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल, बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि चढ़ाए जाते हैं और मंत्रों का जाप किया जाता है। मानस...