हाथरस, जुलाई 30 -- सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव टीकरी कला स्थित शिव मंदिर में आचार्य शैलेंद्र शर्मा द्वारा पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चारण के साथ ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया ने अपने शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक किया। आचार्य ने बताया कि सावन के महीने में रुद्राभिषेक करने से शिव अपने भक्तों पर कृपा करते हैं। सावन का महीना शिव जी के लिए प्रिय है | रुद्राभिषेक करने वालों में प्रमुख रूप से प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया, पूर्व प्रधान गीता सिसोदिया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...