हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस। शहर से लेकर देहात तक के बाजारों में राखियों की दुकानें सजीं हुई हैं। वहीं बाजारों में भीड़ बढ़ने से रौनक दिखाई दे रही है। दुकानदार भी खुश हैं। बाजारों में इन दिनों रुद्राक्ष व मीना जड़ी राखियों के अलावा अमेरिकन नग वाली राखियों की डिमांड इस बार ज्यादा है। बहनें-भाई के रक्षा सूत्र बंधाने के लिए राखियों की जमकर खरीददारी कर रही हैं। भाई भी बहनों के लिए उपहार खरीद रहे हैं। राखी पर्व में मात्र में मात्र तीन दिन शेष रह गए हैं। शनिवार को राखी का त्यौहार मनाया जाएगा। तभी तो बाजारों में रौनक बढ़ रही है। शहर से लेकर कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्षासूत्रों की दुकानें सज गई हैं। इनकी खरीदारी के लिए बहनें दुकानों पर पहुंच रही हैं, तो उपहार विक्रेताओं के यहां भी खरीदारी के लिए भाई पहुंच रहे हैं। खाद्य सामग्री विक्रेताओं...