हाथरस, नवम्बर 3 -- रुद्राक्ष का खेल दिखाकर ठगे पांच लाख रुपए -(A) रुद्राक्ष का खेल दिखाकर ठगे पांच लाख रुपए - कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव मिर्गामई निवासी व्यक्ति को शातिरों ने बनाया निशाना - तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। जंक्शन के गांव मिर्गामई निवासी व्यक्ति को शातिरों ने रुद्राक्ष का खेल दिखाकर पांच लाख रुपए ठग लिए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मिगार्मई निवासी शेर सिंह गोकुल धाम कॉलोनी, मेंडू रोड पर बिल्डिंग निर्माण का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और गेस्ट हाउस बनवाने की बात कहकर उनका संपर्क नंबर ले लिया। इसके बाद बदमाश शेर सिंह को ई-रिक्शा से आगरा रोड स्थित एक होटल के कमरा नंबर 102 में ले गए। वहां ...