वाराणसी, जनवरी 1 -- वाराणसी। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में बनारस ट्रेड फेयर (हस्तशिल्प मेला) का औपचारिक शुभारंभ किया गया। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने मेले का उद्घाटन किया। यह मेला 15 जनवरी तक चलेगा। इसमें देश के 22 राज्यों से शिल्पी, बुनकर उत्पाद लेकर पहुंचे हैं। लोग सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक नि:शुल्क प्रवेश पा सकते हैं। कश्मीरी शॉल, पिलखुआ की चादर, लेदर जैकेट, बेडशीट, कालीन आदि मुख्य आकर्षण हैं। इस दौरान पार्षद प्रमोद राय, अरुण मिश्रा, शिशिर कुमार, गणेश मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...