विकासनगर, अगस्त 28 -- त्यूणी क्षेत्र में ग्रामीणों की जमीनों पर अवैध कब्जों का आरोप लगाकर रुद्रसेना ने त्यूणी थाना और तहसील में प्रदर्शन किया। रुद्र सेना के संस्थापन राकेश उत्तराखंडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि त्यूणी क्षेत्र में कुछ वन गुर्जरों को अवैध रूप से पट्टे दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने एक संयुक्त जांच टीम बनाकर 15 दिन का समय दिया था, लेकिन पांच माह से ऊपर हो गया है अभी तक कार्रवाई तो दूर जांच तक नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही जांच कर अवैध रूप से दिए गए पट्टे निरस्त नहीं किए गए तो उग्र आंदोन किया जाएगा। राकेश उत्तराखंडी ने कहा कि आरोप लगाया कि कुछ वन गुर्जरों ने उनकी जमीनों पर कब्जा किया हुआ है। जमीन मिलने के बाद वह जमीदार हो गए हैं। आरोप लगाया कि ये लोग परमिट लेकर बाहरी वन गुर्जरों को यहां ला रहे हैं। उनके पास एक या दो...