देहरादून, नवम्बर 15 -- रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में सुबह 9:45 बजे आए 6.7 तीव्रता के भूकंप से जनपद के अनेक क्षेत्रों में व्यापक नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सभी टीमों को उच्च सतर्कता के साथ मोर्चे पर लगाया है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से लगातार स्थिति की निगरानी की जा रही है। भूकम्प के झटकों के बाद प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय, कोटेश्वर में भवन को क्षति पहुंची है और उद्योग विभाग भवन, भटवाड़ी सैण भी भूकंप के कारण प्रभावित हुआ है। उच्चाधिकारियों की ओर से सभी संबंधित विभागों को निम्न निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी राहत एवं बचाव दलों को तत्काल घटनास्थल पर भेजा जाए, एम्बुलेंस, मेडिकल टीम, आवश्यक दवाइयां, उपकरण तैयार रखें, प्रभावित क्षेत्रों में संचार बहाली, वैकल्पिक मार्गों की व्यव...