रुद्रप्रयाग, नवम्बर 4 -- मुख्यालय स्थित लोक निर्माण कार्यालय परिसर में बांगर क्षेत्र के लोगों का सड़क निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन दूसरे दिन भी जा रही है। इस दौरान उन्होंने सरकार, प्रशासन और लोनिवि से शीघ्र ग्रामीणों की मांग पर कार्यवाही करने की मांग की। कहा कि जब तक सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई आंदोलन जारी रहेगा। अनशन स्थल पर पहुंचे लोनिवि के सहायक अभियंता ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। जनपद के पूर्वी और पश्चिमी बांगर क्षेत्र में ग्रामीण बीते 35 सालों से बधाणीताल से भुनाल गांव भेडारू तक प्रस्तावित 9 किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसके लिए ग्रामीणों ने बीते दिन से आमरण अनशन भी शुरू कर दिया है। आमरण अनशन पर बैठे संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिव लाल आर्य, केदार सिंह रावत एवं गैणू लाल ने कहा कि जब तक सड़क निर्माण क...