रुद्रप्रयाग, अगस्त 19 -- राजकीय शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग के आह्वान पर जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में चॉकडाउन हड़ताल जारी रही। दूसरे दिन भी शिक्षकों ने पदोन्नति एवं स्थानांतरण से जुड़ी समस्याओं के समाधान न होने पर आक्रोश जताया। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक रौथाण के दिशा निर्देशों और प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में क्रमबद्ध आंदोलन करते हुए चॉकडाउन हड़ताल की जा रही है। मंगलवार को भी शिक्षकों की विद्यालय में हड़ताल रही। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती और बीते कई वर्षों से पदोन्नति न होने के कारण शिक्षकों में आक्रोश है। शिक्षक पदाधिकारियों ने कहा कि समय-समय पर संगठन द्वारा विभिन्न मंचों पर पत्रों के माध्यम से शासन प्रशासन एवं विभाग को अवगत कराया गया है, किंतु आज तक विभाग और सरकार के द्वारा कोई भी ठोस नी...