रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 10 -- रुद्रप्रयाग नगर में तीन मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का काम 15 दिसम्बर से शुरू होगा। इसके लिए सिंचाई विभाग द्वारा संबंधित ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है ताकि समय पर काम शुरू किया जा सके। इस पार्किंग के निर्माण होने से नगर के लोगों को काफी राहत मिलेगी। पार्किंग में 100 से अधिक वाहन पार्क हो सकेंगे। मुख्यालय स्थित पुनाड़ गदेरे में एसटीपी प्लांट के निकट कॉलम के सहारे बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण फिर से शुरू होने वाला है। बीच में बरसात के चलते काम रुक गया था, जबकि अब पार्किंग का 15 दिसम्बर से शुरू होगा। विधायक भरत सिंह चौधरी के विशेष प्रयासों से पूर्व में सरकार द्वारा पार्किंग के लिए 7 करोड़ 9 लाख 74 हजार की स्वीकृति दी गई। सिंचाई खंड रुद्रप्रयाग द्वारा पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। सिंचाई खंड रुद...