रुद्रप्रयाग, फरवरी 25 -- वन स्टॉप सेंटर और बाल विकास विभाग ने अगस्त्यमुनि विकासखंड के ग्राम डमार और जखोली ब्लॉक के भुनाल में दो नाबालिग किशोरियों की शादी की तैयारियां रुकवाई। दोनों किशोरियों की उम्र चौदह साल थी। इनका जिन युवकों से शादी होने वाली थी, उनकी उम्र 24 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। कुछ माह बाद दोनों की शादी होने वाली थी। टीम ने मौके नाबालिग किशोरियों की शादी तैयारियां कर रहे लोगों को कार्रवाई की चेतावनी दी। मंगलवार को संवाद सूत्र ने चाइल्ड हेल्प लाइन और वन स्टॉप सेंटर को सूचना दी कि ग्राम डमार और भुनाल में दो नाबालिग किशोरियों की शादी की तैयारियां चल रही हैं। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों बाल विवाहों की तैयारियों को रुकवा दिया। मौके पर टीम के पहुंचने पर दोनों गांवों के लोगों में हड़कंप मच गया। वन स्टॉप सेंटर से...