रुद्रप्रयाग, नवम्बर 5 -- मुख्यालय स्थित लोक निर्माण कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे तीन अनशनकारियों में से दो के स्वास्थ्य में गिरावट आ गई है। स्वास्थ्य जांच को आई डॉक्टरों की टीम ने पाया कि एक का सूगर लेबल बढ़ा गया है जबकि दूसरे को यूरिनल दिक्कत होने लगी है। इधर, बीती सांय वार्ता के बाद एक संयुक्त टीम क्षेत्र में सड़क को लेकर स्थलीय निरीक्षण को बांगर क्षेत्र में रवाना हो गई है। जनपद के पूर्वी और पश्चिमी बांगर क्षेत्र को जोड़ने के लिए बधाणीताल से भुनाल गांव भेडारू तक प्रस्तावित 9 किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर लोनिवि परिसर में अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान पूर्वी एवं पश्चिमी बांगर संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। बुधवार सुबह डॉक्टरों की टीम तीन अनशनकारियों के स्वास...