रुद्रप्रयाग, जुलाई 3 -- बीती एक जुलाई को भारी बारिश के चलते गुलाबराय के समीप पुश्ता गिरने से विद्युत पोल और 33 केवी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे नगर में आपूर्ति ठप हो गई थी। इसके बाद विद्युत विभाग द्वारा जखोली 33 केवी लाइन से नगर रुद्रप्रयाग को आपूर्ति कराई किंतु इससे अनियोजित आपूर्ति हो रही है जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी किंतु गुरुवार दोपहर बाद मुख्य लाइन को ठीक कर दिया गया। लगातार हो रही बारिश के चलते बीते तीन दिन पहले गुलाबराय में पुश्ता गिरने से पोल से लगी श्रीनगर से आने वाली 33 केवी लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे नगर में आपूर्ति बाधित हो गई। विद्युत विभाग ने वैकल्पिक तौर पर नगर को जखोली से सप्लाई दी किंतु इस लाइन पर भार अधिक होने से बार-बार अनियोजित आपूर्ति हो रही है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर, गुरुवा...