रुद्रप्रयाग, फरवरी 21 -- पुलिस ने चेकिंग के दौरान 10.29 ग्राम स्मैक के साथ चंढ़ीगढ़ के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों के खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग में एनडीपीएस ऐक्ट में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया। स्मैक (चिट्टा पाउडर) की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख बताई गई है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को ड्रग्स फ्री देवभूमि उत्तराखंड बनाए जाने के उद्देश्य से इस कारोबार करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों के कब्जे से 5.18 ग्राम स्मैक एवं 5.11 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने गौरव काण्डपाल पुत्र दयाधर कांडपाल निवासी सैक्टर 41वीं मकान नम्बर 11...