देहरादून, नवम्बर 9 -- रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि क्षेत्र से सटे बनियाड़ी गांव में शनिवार सुबह लगभग 10 बजे घास काट रही महिलाओं पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हमले में 50 वर्षीय मीना देवी, पत्नी आनंद सिंह नेगी गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि भालू झाड़ियों में घात लगाए बैठा था और मौके देखते ही उनके ऊपर टूट पड़ा। मीना देवी की चीख सुनकर पास में ही घास काट रही लक्ष्मी देवी, पत्नी राजेंद्र सिंह, उनकी मदद के लिए दौड़ीं। लेकिन बचाव के प्रयास में भालू ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वे भी घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...