रुद्रप्रयाग, अगस्त 14 -- नमामि गंगे इकाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त सहयोग में रुद्रप्रयाग महाविद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तिरंगे को लहराकर देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया गया। राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने किया। प्राचार्य ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देशभक्ति की भावना जागृत करने के साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद दिलाता है। कहा कि युवा पीढ़ी को देश के प्रति कर्तव्य और अनुशासन का पाठ ऐसे आयोजनों से ही मिलता है। नमामि गंगे इकाई के संयोजक डॉ जगमोहन सिंह ने हर घर तिरंगा को लेकर युवाओं में जोश भरा। युवाओं से अपने घरों में तिरंगा लहराने की अपील की। कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवियों ने अमसारी वार्ड में एक तिरंग...