रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 15 -- रुद्रप्रयाग नगर से लगे कई इलाकों में सांय होते ही गुलदार की चहलकदमी बढ़ रही है। बीते कई दिनों से लोगों में गुलदार दिखने से डर का माहौल है। कई जगहों पर गुलदार मवेश एवं पालतू कुत्तों को निवाला बना रहा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से शीघ्र क्षेत्र में गश्त लगाने के साथ ही सुरक्षा की मांग की है। बीते कुछ दिनों से भाणाधार, पुनाड़, महादेव मौहल्ला और गुलाबराय क्षेत्र में गुलदार दिख रहा है। सांय होते ही गुलदार गौशाला और बस्ती के बीच पहुंच रहा है जिससे लोगों में डर का माहौल है। बीते दिन भाणाधार में एक व्यक्ति के आंगन में गुलदार ने पालतू कुत्ते को निवाला बनाने का प्रयास किया इस बीच उक्त व्यक्ति के आते ही किसी तरह कुत्ते को बचाया जा सका। इसी तरह कई जगहों पर गुलदार घर और गौशालाओं के पास दिख रहा है। स्थानीय निवासी राकेश नौट...