रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 20 -- रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही ड्रेनेज समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। नगर के सभी सात वार्डों की ड्रेनेज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 35 करोड़ रुपये की ड्रेनेज प्लान परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। इस संबंध में जिला पंचायत सभागार में सिंचाई खंड रुद्रप्रयाग द्वारा परियोजना का विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। प्रेजेंटेशन के दौरान अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र की वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। बैठक में यह भी कहा गया कि योजना के अंतिम स्वरूप से पूर्व नगर पालिका रुद्रप्रयाग के सभी जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय नागरिकों से प्राप्त सुझावों को डीपीआर में सम्मिलित क...