रुद्रप्रयाग, फरवरी 17 -- रुद्रप्रयाग नगर पालिका में जनता की समस्याओं का समाधान समय पर हो सके, इसके लिए नव निर्वाचित अध्यक्ष संतोष रावत ने पहल शुरू कर दी है। नगर पालिका में एक जन शिकायत कक्ष तैयार किया जा रहा है जिसमें नगर का कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। इसके लिए मोबाइल नम्बर जारी किया जा रहा है, ताकि लोग व्हाट्सऐप पर भी समस्याएं प्रेषित कर सकें। रुद्रप्रयाग नगर पालिका के सात वार्डों की जनता को अब अपनी शिकायत दर्ज करने का घर से ही अवसर मिल सकेगा। नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने कार्यालय के ठीक सामने एक जन शिकायत कक्ष तैयार किया है जिसमें एक कर्मचारी की तैनाती की गई है। यहां एक मोबाइल नम्बर जारी किया गया है जिसमें व्हाट्सऐप की सुविधा उपलब्ध रहेगी ताकि नगर का हर व्यक्ति अपनी शिकायत को घर बैठे ही दर्ज करा सकेगा। हालांकि इससे पूर्व भ...