रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 24 -- बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग नगर में डाट पुल में बने गड्डों का आज भी कोई ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है, जिससे यहां बड़े-बड़े गड्डे बने हैं और उन पर नाली का पानी आने से तालाब जैसी स्थिति बनी है जिससे हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना है। जबकि जिलाधिकारी ने 31 अक्तूबर तक हर हाल में हाईवे और ब्रांच सड़कों में गड्डे भरने के निर्देश दिए हैं। बीते कई महीनों से रुद्रप्रयाग नगर के बीचों-बीच स्थित डाट पुल में बने गहरे गड्डों का एनएच लोनिवि श्रीनगर द्वारा आज तक समाधान नहीं किया गया है। एक ओर बड़े गड्डे दुर्घटना का कारण बने हैं वहीं नालियों का पानी भी गड्डों में भर रहा है जिससे यहां तालाब जैसी स्थिति बन रही है। खासकर स्कूली बच्चों के साथ ही पैदल चलने वाले राहगीरों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है। कई बार वाहन चलने से गंदा पानी लो...