रुद्रप्रयाग, नवम्बर 18 -- जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मंगलवार को जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया गया। विधायक भरत सिंह चौधरी के हाथों इस मशीन का उदघाटन हुआ जबकि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने वर्चुअल उपस्थिति दी। कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा तकनीक तक पहुंच सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि नई सीटी स्कैन मशीन से गंभीर रोगों के निदान में तेजी आएगी और मरीजों को अब दूरस्थ शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की स्थापना से न केवल जनपद के हजारों लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि यह स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर...