रुद्रप्रयाग, नवम्बर 10 -- मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय में गुबारा क्लीनिक का विधिवत शुभारंभ हो गया है। इस कलीनिक में शुगर बीमारी से जूझ रहे टाइप-1 मधुमेह रोगियों को निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाएगी। इस सुविधा होने से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रकाश ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला चिकित्सालय में गुबारा क्लीनिक का शुभारंभ कर दिया गया है। बताया कि गुबारा क्लीनिक के माध्यम से जन्मजात व बचपन से मधुमेह रोग टाइप-1 से ग्रसित बच्चों व युवाओं को नियमित इंसुलिन मॉनिटरिंग, इंसुलिन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी साथ ही गैर संचारी रोग व रोग नियंत्रण कार्यक्रम में टाइप-1 रोगियों की जांच व मधुमेह मॉनिटरिंग किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि अब तक गुबारा क्लीनिक में 6 टाइप-1 मधुमेह रोगि...