रुद्रप्रयाग, मार्च 9 -- हाईवे के अलावा कई ब्रांच सड़कें आज भी ऐसी हैं जहां वाहनों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। भले ही वाहन चालक कितना भी संभलकर चलें किंतु दुर्घटना का खतरा लगातार बना रहता है। रुद्रप्रयाग-चोपता-पोखरी मोटर मार्ग भी इन्हीं सड़कों में शामिल हैं जहां कई जगहों पर डेंजर जोन में पैराफीट नहीं है। कुंडा दानकोट में अब तक हुई दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यालय से तल्लानागपुर और पोखरी क्षेत्र के अनेक गांवों को जोड़ने वाली प्रमुख रुद्रप्रयाग-चोपता-पोखरी मोटर मार्ग में कई जगह डेंजर जोन बने हैं। क्षेत्रीय लोगों को सड़क में कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई बार यहां दुर्घटनाएं होने से बाल बाल बची हैं जबकि कुछ डेंजर जोन में दुर्घटनाओं में जनहानि का नुकसान हुआ है। कुंडा दानकोट में ही बीते कुछ सालों में हुई दुर...