रुद्रप्रयाग, मई 23 -- प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जनपद के बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने जिले को कई सौगातें दीं। जिसमें अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में जनपद के पहले आधुनिक पुस्तकालय का लोकार्पण किया। इस पुस्तकालय में एक लाख पुस्तकों की क्षमता है। कार्यक्रम के दौरान केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल एवं रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी भी मौजूद रहे। शुक्रवार को पुस्तकालय के उद्घाटन के मौके पर डॉ. रावत ने कहा कि यह सुविधा खासकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। इससे पठन-पाठन की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके बाद आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. रावत ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों से बोर्ड ...