रुद्रप्रयाग, सितम्बर 15 -- जनपद की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में आई आपदा के चलते हुई क्षति को देखते हुए रुद्रप्रयाग के दोनों विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में हुए व्यापक नुकसान की जानकारी दी। साथ ही सीएम से शीघ्र विशेष आपदा राहत धनराशि देने की मांग की है। मुख्यमंत्री से मिलते हुए केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने क्षेत्र में आपदा से हुई क्षति की व्यापक जानकारी सीएम को दी। उन्होंने कहा कि आपदा से कई मकान, घर, मवेशी और जनहानि हुई है इसके लिए विशेष राहत धनराशि दी जाए ताकि विधानसभा के आपदा प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद हो सके। वहीं रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी मुख्यमंत्री से शीघ्र प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की मदद के लिए विशेष आपदा राहत राशि देने की मांग की है जिससे लोगों को इस परेशानी के सम...