रुद्रप्रयाग, अगस्त 16 -- जनपद के सभी स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एक ओर पौराणिक परम्पराओं से जुड़े मेले और डोली यात्रा को धराली की घटना के बाद शांतिपूर्ण संपन्न किया गया वहीं अनेक मंदिर, घर और सार्वजनिक स्थलों पर देर रात तक नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गूंज सुनाई दी। जमकर मंदिरों में भजन कीर्तन हुए और कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। मुख्यालय सहित तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, सीतापुर, सोनप्रयाग, गौरीकुंड, केदारनाथ, जखोली, मयाली, खांकरा सहित सभी स्थानों पर जन्माष्टमी की धूम रही। भक्तों ने झांकियां निकाली जबकि नन्हें बालकों को कृष्ण का रूप मानते हुए उनकी पूजा कर आरती उतारी। त्रियुगीनारायण, रुद्रनाथ मंदिर, पुंडेश्वर, कोटेश्वर, उमरानारायण, हनुमान मंदिर, हरियाली देवी जसोली, अपर...