रुद्रप्रयाग, सितम्बर 27 -- रुद्रप्रयाग जिले से बेटियां क्रिकेट में अपनी सफलता की नई मिसालें कायम कर रही हैं। हाल ही में उत्तराखंड महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के फाइनल मुकाबले में रुद्रप्रयाग की सभ्या ने अपनी टीम को तीन अहम विकेट दिलाकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके शानदार प्रदर्शन से जनपदवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें उत्तराखंड महिला टीम में शामिल करने की मांग भी तेज हो गई है। सभ्या, जो बच्छणस्यूं पट्टी के पणधारा गांव की निवासी हैं, यहीं पली-बढ़ी हैं। उनके पिता दरबान सिंह नेगी हैं। सभ्या ने अपने गांव से लगभग 2 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पार कर राइंका खेड़खाल स्थित विद्यालय से 9वीं कक्षा उत्तीर्ण की और वहीं से इंटरमीडिएट भी पूरा किया। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रभात सिंह पुंड...