रुद्रप्रयाग, जून 7 -- बड़ासू हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए टेक ऑफ कर चुके क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिससे पायलेट ने केदारनाथ हाईवे पर ही हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करा दी। हेलीकॉप्टर में पांच यात्री सवार थे। शुक्र रहा कि पायलेट सहित सभी यात्री सुरक्षित बच गए हैं। हालांकि पायलेट को हल्की चोटें आई है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 1 बजे बड़ासू के पास क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर ने अपने बेस से 5 यात्रियों को सवार कर जैसे ही केदारनाथ धाम के लिए टेक ऑफ किया तो अचानक से ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई और वह नीचे की ओर आने लगा। आसपास के लोग सकते में आ गए कि आखिर ये क्या हो रहा है। दोपहर 1 बजकर 2 मिनट पर देखते ही देखते हेलीकॉप्टर की हेलीपैड से महज 20 मीटर दूर केदारनाथ हाईवे के बीच में बडासू में आपातका...