रुद्रपुर, दिसम्बर 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे स्थित राज्य मंडी निदेशालय कार्यालय में 15 दिसंबर को आयोजित बोर्ड बैठक के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंडी परिषद की पार्किंग में खड़ी एक हुंडई क्रेटा कार में अचानक आग लग गई। घटना से परिसर में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, 15 दिसंबर को मंडी परिषद में बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें राज्य के विभिन्न जनपदों से अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे। बैठक के बाद लंच की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम समाप्त होने पर कैटरिंग ठेकेदार द्वारा तंदूर में उपयोग किए गए जलते कोयलों को लापरवाहीपूर्वक खाली पड़ी पार्किंग में डाल दिया गया और ऊपर से राख डाल दी गई, जिससे धुआं दिखाई नहीं दे रहा था। बताया गया कि शाम करीब 4:30 बजे एक ठेकेदार किसी कार्य से मंडी परिषद पहुंचा और अनजान मे...