रुद्रपुर, अक्टूबर 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर में लूट और महिला से छेड़छाड़ के मामले में वांछित चल रहे आरोपी रवि यादव को यूपी के अमरोहा जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रुद्रपुर से फरार होने के बाद यूपी में भी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस अब आरोपी को पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार, सामिया लेक सिटी निवासी रवि यादव ने कॉलोनीवासियों का जीना दुश्वार कर रखा था। पहले तमंचे के साथ पकड़े जाने के बाद भी वह धमकी और मारपीट की घटनाओं को अंजाम देता रहा। महिला से छेड़छाड़ और तमंचा तानने की घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। रुद्रपुर से भागने के बाद आरोपी ने बिलासपुर में पेट्रोल पंप कर्मी से 35 हजार रुपये और मुरादाबाद में 15 हजार रुपये की लूट की। जब यूपी पुलिस ने मुर...