रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले के युवाओं का एक दल शनिवार सुबह सात दिवसीय साहसिक ट्रैकिंग यात्रा पर चमोली जिले के लिए रवाना हुआ। अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय और जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी भूपेन्द्र सिंह रावत ने युवा भवन परिसर से दल के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित 21 युवा और 4 प्रशिक्षक शामिल हैं। यह यात्रा युवाओं को पहाड़ की सभ्यता, संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य से रूबरू कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस ट्रैकिंग कार्यक्रम के तहत युवा चमोली के वाण गांव से रूपकुंड तक लगभग 48 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे। यह ट्रैक त्रिशूल पर्वत शृंखला के नीचे स्थित रूपकुंड ग्लेशियर क्षेत्र में सम्पन्न होगा। प्रशिक्षक दल में क्षेत्र...