देहरादून, दिसम्बर 6 -- देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध हथियारों के साथ रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 04 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल, 01 बन्दूक, 40 कारतूस बरामद हुए हैं। एसटीएफ द्वारा की गई कार्यवाही में अवैध हथियारों का अन्तर्राज्यीय नेटवर्क ध्वस्त हुआ है। गिरोह के तार उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक जुड़े थे। पकड़े गये आरोपी का संबंध वर्ष 2016 में पंजाब में हुए नाभा जेल ब्रेक काण्ड से रहा है। आरोपी ने तब घटना में शामिल अपराधियों को कारतूस उपलब्ध कराए थे। आरोपी की पहचान मोहम्मद आसिम पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम धनसारा थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंह नगर उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...