रुद्रपुर, जून 22 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर सिटी क्लब के कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए रविवार को मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से आठ को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुना जाएगा। मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से हो रहा है, जिसमें क्लब के 546 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव अधिकारी बरीत सिंह की देखरेख में शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई थी। कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन मनोज गुंबर ने अपना नामांकन वापस ले लिया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद सुरेश धींगरा, विजय अग्रवाल, केवल कृष्ण अरोरा, एडवोकेट नरेश बंसल, अनुज कुमार अग्रवाल 'नीटू', राजेश घीक, संजय ठुकराल, मनीष कुमार गंगरेजा, पंकज बांगा और सुखदेव सिंह भल्ला को चुनाव मैदान में उतारा गया। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष...