लखीमपुरखीरी, मई 14 -- धौरहरा। रुद्रपुर सालिम गांव में मातृभूमि सेवा संस्थान द्वारा पांच दिवसीय बुद्ध महोत्सव का आयोजन किया गया। संडीला हरदोई से आईं धम्म चारिणी रीना शाक्य ने बताया कि भगवान बुद्ध ने सभी मनुष्यों को समान माना। उन्होंने अछूत कहे जाने वाले सुनीत को अपनी शरण में लेकर मानवता का संदेश दिया। मानव कल्याण के लिए त्रि शरण और पंचशील का ज्ञान दिया। मातृभूमि सेवा संस्थान के अध्यक्ष कन्हैया मौर्य ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा का दिन विशेष महत्व रखता है। इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण हुआ था। कार्यक्रम में हरिनाम भार्गव, राजेन्द्र कुमार मौर्य, सोबरन लाल भार्गव, दिनेश कुमार मौर्य, सुधीर कुमार मौर्य, चन्द्रशेखर और ओमप्रकाश सैनी समेत तमाम लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...