देवरिया, जुलाई 27 -- रुद्रपुर/देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। रुद्रपुर और गौरीबाजार थाने में डीआईजी एस चनप्पा ने लोगों की फरियाद सुनी और निस्तारण का अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने थाने का भी निरीक्षण किया और महिला हेल्प डेस्क पर पहुंच जानकारी ली। डीआईजी ने कहा कि थानों पर आने वाले सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उसका निस्तारण किया जाए। महिला अपराध में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। महिला हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिस कर्मियों से उन्होंने सवाल भी दागे। उधर सलेमपुर कोतवाली परिसर में मुख्य राजस्व अधिकारी जलराजन चौधरी ने लोगों की फरियाद सुनी और निर्देश दिया। जबकि रामपुर कारखाना थाने में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति श...