रुद्रपुर, जुलाई 6 -- दिनेशपुर संवाददाता। आम आदमी पार्टी के बंगाली प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने कहा कि उत्तराखंड में निवासरत बंगाली छात्र-छात्राओं के लिए हरिचांद कोष योजना को पुनः शुरू करने के मामले में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस काल में योजना को शुरू किया गया और भाजपा कार्यकाल में योजना को बंद किया गया। चुनाव नजदीक आते ही भाजपा ने इसे फिर शुरू किया है। रविवार को नगर के एक होटल में बंगाली प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने निर्धन बंगाली छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए श्री हरिचांद कोष के तहत 2 करोड़ का कोष निर्धारित किया था। भाजपा के शासन में इस योजना को बंद कर दिया गया था। बंग नेताओं न...