रुद्रपुर, जुलाई 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रोडवेज बस स्टेशन पर एक मजदूर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक 45 वर्षीय शिवराम पुत्र छेदा लाल निवासी ग्राम रमापुर दक्षिणी, थाना कटरा, शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हरिद्वार में रहकर मजदूरी करता था। बीते दो सप्ताह से वह बीमार चल रहा था। ऐसे में परिजन उसे इलाज के लिए हरिद्वार से लेकर घर जा रहे थे। जैसे ही वह रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन पर पहुंचे, शिवराम की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई और वह वहीं गिर पड़ा। परिजन मदद के लिए चिल्लाने लगे। वहां मौजूद लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएसआई नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शिवराम को मृत पाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट...