रुद्रपुर, सितम्बर 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर के प्रमुख बस अड्डे स्थित रामलीला मैदान में बुधवार की रात श्रीराम के वनगमन से लेकर भीलराजा गुह संग भेंट, केवट संवाद और राजा दशरथ के निधन तक की लीलाओं का भावपूर्ण मंचन हुआ। मंचन के दौरान रामायण के महत्वपूर्ण प्रसंगों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे सिंह फिजियोथेरेपी एंड रिहैब सेंटर के एमडी डॉ. धनंजय सिंह ने अपनी धर्मपत्नी अंजू सिंह और बच्चों के साथ किया। रामलीला कमेटी की ओर से सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर और भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया गया। लीला के पहले दृश्य में राम ने मंत्री सुमंत को अयोध्यावासियों को वापस भेजने का आदेश दिया। इस प्रसंग ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इसके बाद जंगल में भीलराजा गुह और फिर गंगा तट पर केवट से मुलाकात का दृ...