रुद्रपुर, फरवरी 19 -- रुद्रपुर। गृह मंत्री के बेटे के नाम से राज्य के तीन विधायकों को कॉल कर कैबिनेट मंत्री बनाने के नाम पर रकम की मांग करने के एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने दो साथियों के नाम भी बताया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, बीते रविवार रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 13 फरवरी को विधायक अरोड़ा में मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल ने खुद को कथित रूप से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया। इसके बाद उनको कैबिनेट मंत्री बनाने के नाम पर पार्टी फंड के लिए 3 करोड़ रुपये देने की मांग की है। इसकी रकम को लेकर दिल्ली आने के लिए कहा गया था। मामले में अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं एसएसपी मणिका...