रुद्रपुर, नवम्बर 29 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पंडित रामसुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में नए सत्र से एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। दिसंबर में मेडिकल कॉलेज को असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर सहित लगभग 50 डॉक्टर मिलने की संभावना है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन दिसंबर में नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) में अगले सत्र के लिए 100 एमबीबीएस सीटों हेतु पंजीकरण आवेदन करेगा। पंजीकरण मिलने पर आगामी सत्र से कक्षाएं संचालित की जा सकेंगी। इसी क्रम में 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण से पहले शनिवार को विधायक शिव अरोरा ने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और प्राचार्य डॉ. जीएस तितियाल के साथ बैठक की। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2026 से एमबीबी...