रुद्रपुर, दिसम्बर 9 -- रुद्रपुर में 16 वर्षीय किशोरी रहस्यमय तरीके से लापता रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जानकारी के मुताबिक, अरविंद नगर निवासी हरीराम पुत्र राम दुलारे ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी 1 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे घर से निकली, जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। पिता हरीराम मजदूरी पर गए थे और मां व छोटी बहन शादी समारोह में थीं। घर पर अकेली मौजूद किशोरी के दोपहर बाद तक वापस नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हुए। परिजनों ने आस-पास पूछताछ की, जिसमें पड़ोसी किरायेदार ने बताया कि लड़की सुबह से ही घर से बाहर गई थी। परिजनों ने रिश्तेदारों और सभी संभावित जगहों पर खोजबीन की, लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं लग सका। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुम...