रुद्रपुर, जनवरी 19 -- रुद्रपुर। नगर को धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान देने की दिशा में 14 फरवरी को प्रस्तावित त्रिशूल चौक का भव्य शिलान्यास किया जाएगा। श्री अमरनाथ जी सेवा मंडल के तत्वावधान में विशाल शिव जागरण का आयोजन होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर मेयर विकास शर्मा ने मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तय की। मेयर ने कहा कि त्रिशूल चौक शहर के विकास और दिव्य स्वरूप की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मंडल अध्यक्ष अजय चड्डा ने बताया कि इस वर्ष शिव जागरण व सेवा शिविर त्रिशूल चौक के समीप आयोजित होगा, जहां कांवरियों के लिए विश्राम, भोजन व चिकित्सा की व्यवस्था रहेगी। शिव जागरण में प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां और आकर्षक झांकियां मुख्य आकर्षण होंगी। इस बैठक में श्री अमरनाथ जी सेवा मंडल के संस्थापक सुनील ठुकराल, अध्यक्ष अजय चड्डा, महामंत्री ...