रुद्रपुर, जून 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जनपद रोड फूलसुंगा क्षेत्र में आवासीय कॉलोनियों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद यूकेडी केप्रतिनिधिमंडल ने ओसी गौरव पांडे को ज्ञापन सौंपते हुए जनहित में त्वरित कार्रवाई की मांग की। साथ ही ऐसा न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। उक्रांद पदाधिकारियों ने कहा कि फूलसुंगा क्षेत्र की वसुंधरा सहित अन्य कई आवासीय कॉलोनियों में घरेलू बिजली के पोलों पर हाईटेंशन लाइनें गुजर रही हैं, जोकि क्षेत्रवासियों की जानमाल के लिए गंभीर खतरा हैं। कहा कि उक्रांद राज्य निर्माण के आंदोलन से जुड़ा एक प्रमुख क्षेत्रीय दल है, जो हमेशा आम जनता की समस्या...