रुद्रपुर, जून 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में किराए पर मां के साथ रह रही युवती संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। घटना के बाद परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना शव को अपने घर दिनेशपुर लेकर चले गए। वहीं सूचना पर पुलिस उनके पास गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक, जगदीशपुर दिनेशपुर निवासी 22 वर्षीय खुशबू सरकार पुत्री विनय सरकार यहां ट्रांजिट कैंप की राजा कॉलोनी में मां के साथ रहकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती कमरे में संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। परिजन शव को लेकर अपने घर दिनेशपुर चले गए हैं। इस पर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लिया। परिजनों ने बताया कि खुशबू ने कमरे को अंदर से बंद कर गले में चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगाई...