रुद्रपुर, अगस्त 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय डीपीएस वेटरन्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुरू हुआ। टूर्नामेंट के पहले दिन कुल 96 मैच खेले गए। जिनमें कई मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। टूर्नामेंट में रुद्रपुर, नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून, पिथौरागढ़ और चंपावत के 155 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। रविवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन आईआरएस प्रिंसिपल कमिश्नर आयकर विभाग हल्द्वानी नरेंद्र सिंह जंगपांगी ने किया। इसके बाद मैच खेले गए। टूर्नामेंट में 35 प्लस, 40 प्लस, 45 प्लस, 50 प्लस, 55 प्लस और 60 प्लस आयु वर्गों में खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। पुरुष एकल 35 प्लस में कमलेश नेगी और कुमुद सैनी के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। जिसमें कुमुद सैनी ने कमलेश नेगी को 15-9, 13-15, 15-12 से हराया। वहीं पुरुष एकल अंडर-50 में अशुतोष कु...