रुद्रपुर, अप्रैल 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में भगवा रैली निकाली गई। रैली में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा भी शामिल हुए। भगवा रैली की शुरुआत रोडवेज के सामने रामलीला मैदान से हुई। इसके बाद रैली अग्रसेन चौक, बाटा चौक, मेन बाजार, इंद्रा चौक होते हुए रामलीला ग्राउंड में संपन्न हुई। रैली में सैकड़ों श्रद्धालु भगवा वस्त्र धारण कर और हाथों में भगवा ध्वज लिए शामिल थे। रैली के दौरान जय श्रीराम के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा। इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रुद्रपुर जोगेंद्र सिंह चौहान, जिला मंत्री राजेंद्र सिंह मेहरा, रामकृष्ण श्रीवास्तव, सुल्तान सिंह, शैली बंसल, सुदेव दास ...