रुद्रपुर, नवम्बर 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राज्य स्थापना रजत जयंती के अवसर पर शनिवार को नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर विकास शर्मा, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारियों ने दीप जलाकर किया। इस दौरान राज्य आंदोलन में प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मेयर शर्मा ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान के कारण ही हमें उत्तराखंड राज्य प्राप्त हुआ है। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं। डीएम भदौरिया ने कहा कि शहीदों की भावना के अनुरूप राज्य के सर्वांगीण ...