रुद्रपुर, नवम्बर 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव पर 8 नवंबर शनिवार को जिले की सभी तहसीलों में राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह होगा। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। जीवित आंदोलनकारियों को पुष्पमाला और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। रुद्रपुर तहसील का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10:30 बजे से होगा। बैठक में सीडीओ दिवेश शाशनी, एडीएम पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी गौरव पांडेय, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...